ॐ श्री गुरुवे नमः
व्यवहारिक जीवन में आध्यात्मिक ज्ञान
नमस्ते,
व्यक्ति जब आध्यात्मिक ज्ञान में रुचि
लेना शुरू करता है, तो यह प्रश्न अवश्य
आता है कि आध्यात्मिक ज्ञान का व्यवहारिक जीवन में क्या लाभ है?
आध्यात्मिक ज्ञान में सब से महत्त्वपूर्ण
ज्ञान है आत्मज्ञान!
मनुष्य कई जन्मों से व्यवहारिक जीवन ही जीता आया है तो यह स्वाभाविक है कि जो भी उसे मिलता है वह उसमे अपना लाभ देखने का प्रयत्न करता है। ऐसा ही आध्यात्मिक ज्ञान के साथ है जब व्यक्ति का आध्यात्मिक ज्ञान से थोड़ा-सा परिचय होता है तो उस के मन में यह विचार अवश्य आता है कि इससे मेरा जीवन कैसे और अच्छा हो जाएगा मुझे इससे व्यवहारिक जीवन में क्या लाभ होगा।